गोल्ड मेडल कंपनी का गया में लगा बिहार झारखंड डेलिगेट्स मीट्स

गया से (आशीष गुप्ता)
 गया मानपुर स्थित होटल सुखदेव क्लार्क इन में भारत की नंबर वन इलेक्शन में अग्रणी कंपनी गोल्ड मेडल  कंपनी का बिहार झारखंड डेलिगेट्स मीट्स का आयोजन किया गया डेलिगेट्स में मीट में गोल्ड मेडल कंपनी की ओर से बिजनेस एसोसिएट रमेश कुमार चौरसिया ब्रांच मैनेजर राकेश रंजन फन प्रोडक्ट हेड चंदन तोमर लाइट प्रोडक्ट हेड विशाल गौरव स्थानीय होलसेल वितरक एस एम लाइट हाउस के डायरेक्टर समीर कुमार शामिल हुए इसके अलावे भारी संख्या में बिहार झारखंड के रिटेलर शामिल थे कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि गोल्ड मेडल इलेक्ट्रिकल्स कंपनी की स्थापना 1979 में स्थापित की गई थी कंपनी बहुत ही कम समय में यह कंपनी 3000 करोड़ की टर्नओवर वाली कंपनी बन गई है उन्होंने बताया कि यह कंपनी का प्रोडक्ट मॉड्यूलर स्विच इलेक्ट्रिक वायर लाइटिंग पंखा एमसीवी में भारत की नंबर वन कंपनी है यह बिहार की अग्रणी ब्रांड है जो अपनी गुणवत्ता के कारण ग्राहकों की पहली पसंद बन गई है इसमें वाई-फाई एवं मोबाइल टच ऑपरेटिंग वाली टच स्विच भी उपलब्ध है उन्होंने बताया बहुत जल्दी या कंपनी होम एवं स्मॉल अपलाइसेंस प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है कंपनी के अधिकारियों ने सभी शामिल डीलर्स को धन्यवाद दिया

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST