ये है मोतिहारी के नए एसडीएम सौरभ सुमन यादव, कड़ी मेहनत कर बने आईएएस


मोतिहारी सदर के नए एसडीएम सौरभ सुमन यादव बने है, बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गुरुवार को अधिसूचना जारी किया गया था, इससे पूर्व श्री सुमन बिहार के गया में एडीएम थे। 

2019 बैच के आईएएस अधिकारी हैं सौरभ सुमन 

आपको बता दें कि सौरभ सुमन यादव 2019 बैच के आईएएस अधिकारी है। सौरभ सुमन यादव नालंदा जिला के सरमेरा प्रखंड के नरसिंहपुर गांव के रहने वाले हैं. सौरभ सुमन यादव ने सिविल सेवा की परीक्षा में 55वां रैंक लाया था। जिसके बाद उनका चयन IAS के लिए हुआ था। 

IAS Saurabh Suman Yadav (File - Pic)

2014 में भी हुए थे चयनित

साल 2014 में भी चयनित हुए थे
इससे पहले साल 2014 में भी उन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा पास की थी। जिसके बाद उनका चयन इंडियन इंफॉर्मेशन सर्विस के लिए था हुआ था. और वे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। लेकिन उन्होंने तैयारी जारी रखी और 2019 में 55वां रैंक मिला।

गांव के लोगो को अपने बेटे पर गर्व है

सौरभ सुमन के पैतृक घर नालंदा के सरमेरा प्रखंड के नरसिंहपुर गांव के लोग भी अपने आईएएस बेटे के इस पदस्थापना पर गर्व महसूस कर रहे है।  गांव के लोगो का कहना है कि सौरभ सुमन बचपन से ही पढ़ने लिखने में ज्यादा समय बिताते थे, अपने होनहार बेटे को मिली नई जिम्मेदारी को गांव वाले फुले नही समा रहे है।


Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST