मोतिहारी में शहर में घुसते ही कन्हैया पर चले जूता-चप्पल , 6 मिनट में ही भाषण बंद कर वापस लौटे


मोतिहारी(गौतम पांडेय)। जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जागो-जगाओ देश बचाओ रैली को सफल बनाने के लिए लोगो को एकजुट करने निकले है , पश्चिमी चंपारण के भितिहरवा स्थित गांधी आश्रम से कन्हैया ने इस अभियान की शुरुआत की इस दौरान कन्हैया के शहर के लोगो ने जमकर विरोध किया। बिना प्रशासनिक अनुमति को पहुंचे कन्हैया कुमार को बेतिया पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया , हालांकि कुछ ही देर बाद कन्हैया को छोड़ भी दिया गया। इसके बाद कन्हैया मोतिहारी के लिए निकले तो यहां भी उन्हें भयंकर विरोध का सामना करना पड़ा , कन्हैया कुमार को जूत्ते-चप्पल दिखाए गए , विश्व हिंदू परिषद के द्वारा कन्हैया कुमार का विरोध शहर के मठिया चौक पर किया गया।
इसके बाद कन्हैया सीधे शहर के स्पोर्ट्स क्लब पहुंचे जहां उन्हें सभा को संबोधित करना था। कन्हैया स्पोर्ट्स क्लब पहुंच कर जैसे ही अपना संबोधन शुरू किया बारिश शुरू हो गई , लगभग 6 मिनट में ही कन्हैया अपना भाषण समाप्त कर क्लब स्थित  भवन में वापस चले गए । इस दौरान कन्हैया जमकर मोदी - शाह और बरसे। स्पोर्ट्स क्लब में कन्हैया को सुनने आये हजारो लोग बिना कन्हैया का भाषण सुने ही वापस लौट गए ।


Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST