मुखिया संघ ने दिया एक दिवसीय महाधरना,भाजपा और राजद के नेताओं ने किया समर्थन।।

गया से आशीष गुप्ता
गया  शहर के ऐतिहासिक गाँधी मैदान के धरना स्थल पर बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आवाहन पर बिहार के सभी जिलों में ग्राम पंचायत का अधिकारों में कटौती के विरुद्ध राज्यव्यापी हड़ताल के दौरान 19 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय महाधरना का आयोजन किया गया। आयोजित एक दिवसीय महाधरना में जिले के सभी पंचायत के मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि शामिल हुए और महाधरना के माध्यम से मुखिया जनप्रतिनिधियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं आक्रोश जाहिर करते हुए सरकार के खिलाफ मुखिया महासंघ की मांगों को अनदेखी करने का आरोप लगाया और जमकर निशाना साधा। वंही इस एक दिवसीय महाधरना कार्यक्रम में भाजपा के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर , नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार , वजीरगंज विधायक बीरेंद्र सिंह , राजद के विधान परिषद के सदस्य कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव सहित कई नेता ने अपना समर्थन दिया।वंही इस महाधरना के दौरान गया जिला मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ डब्लू यादव ने बताया किया हमलोग अपने अधिकार के लिए , गाँव के विकास के लिए , गरीबों के विकास के लिए हमलोग सड़क पर है । हमलोग गाँधी जी के सपनों को साकार करने के लिए चुनाव लड़े थे और चुनाव जीते भी है गाँधी जी का कहना था जब गाँव का विकास होगा तब देश का विकास होगा जब सरकार राशि नही देगा तो गांव का विकास कैसे होगा उसको लेकर हमलोग आज सड़क पर है। वंही उन्होंने बताया कि बिहार सरकार से हमलोगों का 19 सूत्री मांग है जिसमे मुखिया के सुरक्षा की मांग है 
पंचायत सरकार का पूरा अधिकार चाहिए हमलोगों को , इसके बाद भी अगर सरकार हमलोगों की मांग को पूरा नही करती है तो हमलोग संविधानिक तरीके से विधानसभा का घेराव करेंगे।वंही आयोजित एक दिवसीय महाधरना में गया विधान परिषद के राजद एमएलसी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव शामिल हुए और मुखिया संघ व जनप्रतिनिधियों की उनकी आवाजों को बुलंद किया। इस मौके पर राजद एमएलसी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने कहा कि हमारे जनप्रतिनिधियों की स्थिति कमजोर थी तभी हमारा नारा था ना लोकसभा ना विधानसभा सबसे मजबूत हो ग्राम सभा, इसी उद्देश्य को लेकर उनकी मांगों को अक्सर सरकार के सामने उठाया करते हैं। हमें खुशी हो रही है कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा एक कदम आगे बढ़ाया गया है, उन्होंने पूरी उम्मीद और आशा के साथ कहा कि हमारी मांगे सरकार जरूर पूरा करेगी। जहां तक जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा की बात है तो हम सरकार से मांग करते हैं कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराया जाए क्योंकि अभी भी बिहार में कई ऐसे क्षेत्र है जहां पर लोग जाने से कतराते हैं लेकिन हमारे मुखिया जन प्रतिनिधि दिन-रात उनकी सेवा में लगे रहते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST