पटना के बापू सभागार में अखिल भारतीय चनऊ महासभा में चनऊ समाज को अतिपिछड़ा जाति में शामिल करने की उठी मांग



शिवहर , लाल बाबू पांडे,  पटना के बापू सभागार में अखिल भारतीय चनऊ महासभा के हुए महाधिवेशन प्रभात रंजन सिंह पूर्व विधायक की अध्यक्षता में ,इस कार्यक्रम के अभियान समिति के अध्यक्ष राम एकवाल राय क्रांति एवं कार्यक्रम के संयोजक अनिल कुमार सिन्हा , राजकुमार राय ,पूर्व मुखिया मनोज कुमार एवं मार्गदर्शक अजब लाल चौधरी तथा जगदीश राय समाजसेवी के सफल नेतृत्व में इस इस महा सभा को सफल बनाया गया। सभा के माध्यम से अखिल भारतीय महासभा के माध्यम से जाति के विकास के लिए पुरजोर वकालत करते हुए सरकार से मांग किया गया। चनऊ जाति को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाए । साथ ही जनसंख्या के आधार पर सरकार के द्वारा मनोनीत सभी विभागों में उचित स्थान देने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार से पुरजोर मांग किया गया। इस जाति को आजादी के बाद यह प्रथम अधिवेशन पटना के धरती पर किया गया। आजादी के बाद आज तक राजनीतिक शैक्षिक और सामाजिक स्तर पर तथा आर्थिक दृष्टिकोण से काफी पिछड़ा रहा है। यह जाति अपनी पहचान के लिए आज भी मोहताज है । इस जाति की संख्या 15 से 20 लाख पूरे प्रदेश में रहने के बावजूद भी इस जाति को कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिलता है। जिसे आज तक वंचित रखा गया है । जबकि इस जाति के बिना समर्थन के प्रदेश में 7 लोकसभा विधानसभा को अपने संख्या बल पर स्वयं जीतने और किसी को जिताने और हराने की क्षमता रखती है। इस जाति की संख्या मूलतः सीतामढ़ी, शिवहर ,पूर्वी चंपारण ,पश्चिमी चंपारण, बाल्मीकि नगर ,गोपालगंज, भागलपुर, सासाराम, भभुआ में अधिकाधिक संख्या में मूलतः रहते हैं । फिर भी सरकार ने जाति के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया है। इसलिए इस जाति के संख्या को ध्यान में रखते हुए सरकार से मांग किया गया है। कि इस जाति के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए राजनीतिक स्तर पर लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा, विधान परिषद तथा सभी आयोगों में जाति को स्थान दिया जाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमंत कुमार ,पैक्स अध्यक्ष लालबाबू राय, विजय शंकर राय, मुखिया पति संजीव कुमार ,जितेंद्र कुमार ,सुधांशु कुमार ,सुमन कुमार, जितेंद्र प्रकाश राय ,आदित्य कुमार, अमित कुमार ,संतोष कुमार, विंध्याचल सिंह ,रामेश्वर सिंह, पूर्व मुखिया राजू सिंह, कामेश्वर सिंह, जयंत कुमार, लाल बहादुर सिंह, गजेंद्र सिंह, अंबिका सिंह, लालू मुखिया, गोपाल जी सिंह, डॉक्टर सुनील सिंहा, हरेंद्र सिंह, राम सिंह ,बीजेपी जिला अध्यक्ष बगहा प्रेम सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रामनगर सुधांशु सिंह ,गौतम सिंह राजेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह आदि नेताओं सहित सैकड़ों चनऊ समाज के कार्यकर्ताओं के बल पर सभा को सफल बनाया गया।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST