शगुन मार्ट आरशी इंटरप्राइजेज शोरूम का फीता काटकर किया गया शुभारंभ: एक छत के नीचे मिलेगी जरूरत की सामान




  
गया से आशीष गुप्ता 
गया शहर के कटारी हिल रोड के हनुमान मंदिर के समीप शगुन मार्ट आरशी इंटरप्राइजेज शो रूम के शुभारंभ का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मौके पर शगुन मार्ट आरशी इंटरप्राइजेज शोरूम के मालिक विनीत कुमार के द्वारा भव्य आयोजन किया गया। वही, इसका शुरुआत पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया गया। वही, शगुन मार्ट आरशी इंटरप्राइजेज शोरूम का उद्धघाटनकर्ता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रणव कपूर आरएम और वशिष्ट अतिथि टाउन विधायक डॉ प्रेम कुमार ने शोरूम का फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। वही, इस मौके पर कई गण्यमान्य व स्थानीय लोग शामिल हुए। शगुन मार्ट आरशी इंटरप्राइजेज शोरूम में आपके घरों के सभी जरूरत की हर सामान एक ही छत के नीचे ग्राहकों को मिलेगा। इस शोरूम में आपको फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, सोफा, एसी व अन्य सामान भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है ताकि ग्राहकों को एक ही छत के नीचे घर के उपयोग में आने वाले सभी सामान आसानी से प्राप्त हो सके। यहां पर फाइनेंस की भी सुविधा उपलब्ध है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST