सावन पूर्णिमा का शुभ अवसर पर फल्गु महा आरती का आयोजन 5 निपुण ब्राह्मण के द्वारा किया गया फल्गु महाआरती का आयोजन किया गया



सावन पूर्णिमा का शुभ अवसर पर फल्गु महा आरती का आयोजन 5 निपुण ब्राह्मण के द्वारा किया गया फल्गु महाआरती का आयोजन किया गयाश्रावण पूर्णिमा के शुभ अवसर पर फल्गु सेवा समिति के बैनर तले अध्यक्ष मून्ना लाल धोकड़ी पाठक  की अध्यक्षता में विष्णुपद स्थित देवघाट पर  कई फल्गु महा आरती का आयोजन किया गया, हिन्दू धर्म मे धार्मिक दृष्टिकोण से श्रावण  मास को विशेष स्थान प्राप्त है , पूरा श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित होता है, श्रावण पूर्णिमा दिन पवित्र नदी में स्नान का करने विशेष फल प्राप्त होता है , फल्गु नदी में स्नान  पूजन ,यजन  भजन ,कीर्तन आरती करने से कोटि गौदान करने का फल प्राप्त होता है , आज ही के दिन यज्ञोपवित धारण करने वाले विशेष कर ( ब्राह्मण ) श्रावण पूर्णिमा के दिन श्रावणी उपाकर्म करते है , आज के दिन पवित्र रक्षा बंधन भी मनाया जाता है ,बहुत सारे कारणों से यह श्रावण महीना अति विशेष है।सम्पूर्ण भारतवर्ष का कल्याण हो इसी उद्देश्य से यह महाआरती निरंतर की जा रही है।आज का यह फल्गु महाआरती पांच गयापाल निपुण ब्राह्मणों के द्वारा संम्पन किया गया ।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST