ग्रीन व क्लीन बनाने का कवायद: नगर पंचायत ने खेल मैदान को कराया जेसीबी से सफाई

युवाओं ने सोशल मीडिया पर ध्यान आकर्षित कराया तो जगा नपं 

सब्जी विक्रेताओं को हिदायत कचरा गाड़ी में ही डालें वेस्ट सामान

रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी


जगदीशपुर (भोजपुर)। नगर पंचायत, जगदीशपुर को बरसात में कचरा मुक्त एवं क्लीन व ग्रीन बनाने के उद्देश्य से नपं प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने एक टीम गठित कर सफाई जमादार व कर्मियों को जिम्मेवारी सौंपी है। शनिवार को नगर के सवारथ साहू खेल मैदान को जेसीबी के माध्यम से सफाई कर्मियों द्वारा सफाई का कार्य किया गया। रिमझिम बारिश के बीच नोडल पदाधिकारी (सफाई व्यवस्था) सह कनीय अभियंता रौशन कुमार पांडे ने प्रभारी मुख्य पार्षद के आदेश के आलोक में बेहतर ढंग से खेल मैदान को साफ करवाया। गौरतलब हो कि कोरोना काल की वजह से सब्जी मंडी को खेल मैदान में शिफ्ट किया गया है। जहां सब्जी विक्रेताओं द्वारा वेस्ट सामान को कचड़े गाड़ी में डालने के बजाय खेल मैदान में ही इधर-उधर फेंक दे रहे हैं। ऐसे में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश की वजह से खेल मैदान कीचड़मय हो गया था। इसको लेकर स्थानीय युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से नगर पंचायत को ध्यानआकर्षित कराया था। इसके बाद नगर पंचायत जगा व हरकत में आकर खेल मैदान को साफ सफाई कराया। मौके पर नोडल पदाधिकारी रौशन पांडे ने सब्जी विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी है कि वेस्ट सामान नगर पंचायत के कचरा गाड़ी में ही डालें। यदि खेल मैदान में किसी की दुकान के सामने कचरा दिखा जाएगा तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा। प्रभारी मुख्य पार्षद ने बताया कि नगर में साफ-सफाई और नाला-सड़कों का जीर्णोद्धार का कार्य जोरों पर चल रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST