जगदीशपुर में सार्वजनिक पुस्तकालय खोले जाने की उठी मांग

●   नप प्रभारी मुख्य पार्षद को युवाओं की टीम ने सौंपा ज्ञापन

●    पुस्तकालय न होने से युवाओं को आ रही काफी दिक्कतें

   रिपोर्ट: सूरज कुमार राठी


जगदीशपुर (भोजपुर)। नगर पंचायत, जगदीशपुर क्षेत्र मे सार्वजनिक पुस्तकालय खोलेग जाने की मांग की गई है। इसे लेकर एक छात्र युवाओं की टीम ने शुक्रवार को नगर पंचायत, कार्यालय पहुंचा। यहां कार्यालय के सभाकक्ष में चल रही बोर्ड की बैठक में नपं प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव को ज्ञापन सौंपकर सर्वजनिक पुस्तकालय की व्यवस्था करने की मांग की है। यह बताते चले कि नगर के युवा छात्र नेता राहुल साहू व रवि रंजन की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें कहा गया है कि ऐतिहासिक धरती कहे जाने वाले जगदीशपुर नगर क्षेत्र में एक भी सर्वजनिक पुस्तकालय न होने से शिक्षित युवाओं को काफी दिक्कतें आ रही है। साथ ही, जिनकी पढ़ाई व प्रतियोगी परीक्षाओं में रुझान है, उन्हें यह सुविधा नहीं मिल पा रही है। इन सारी समस्याओं को लेकर प्रभारी मुख्य पार्षद व बोर्ड मेंबर्स के सदस्यों से पुस्तकालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग उठाई है। इस संबंध में युवाओं ने एक प्रतिलिपि जगदीशपुर एसडीएम व बीडीओ को भी सौंपा है। मौके पर ज्ञापन देने वालों में दीपक चंद्रा, रवि शंकर सिंह, विराट साह, अखिलेश कुमार, इम्तियाज भारती, प्रमोद सिंह, रितेश कुमार, रोहित कुमार व समी वारसी सहित प्रिंस कुमार मौजूद रहे।

         क्या कहते है प्रभारी मुख्य पार्षद

नगर पंचायत, जगदीशपुर के प्रभारी मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव ने बताया कि सार्वजनिक पुस्तकालय की मांग को बोर्ड की बैठक में रखा गया है। बहुत जल्द इसके लिए प्रोसेस शुरू किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST