जगदीशपुर में युद्ध मेमोरियल हॉल व अमर जवान ज्योति स्मारक निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री आर० के० सिंह को सौंपा ज्ञापन, मिला आश्वासन

जगदीशपुर/आरा। (सूरज कुमार राठी)।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह आरा सांसद राजकुमार सिंह को जगदीशपुर में युद्ध मेमोरियल हॉल और अमर जवान ज्योति स्मारक निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। उक्त ज्ञापन राष्ट्रवादी व सामाजिक संगठन भारत जन्मभूमि जनजागरण मंडल की शिष्टमंडल द्वारा दिया गया है।  साथ ही भोजपुर डीएम रौशन, कुशवाहा को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया। संस्था के अध्यक्ष अमन इंडियन ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से संस्था द्वारा की गयी कार्यक्रमों को दैनिक समाचार हिंदी अखबार की खबरों से अवगत कराया गया  है। साथ ही पूर्व में दिए गए मांग पत्र को भी सौंपा गया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने निर्माण को लेकर आश्वासन दिया है। आगे श्री अमन ने बताया कि जगदीशपुर ऐतिहासिक व वीरों की धरती रही है। जिले के शहीद हुए जवानों के याद व सम्मान में अट्ठारह सौ सत्तावन के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के नगरी में युद्ध मेमोरियल हॉल व अमर जवान ज्योति स्मारक निर्माण को लेकर कई वर्षों से संस्था की ओर से मांग किया जा रहा है। इस बार केंद्रीय मंत्री से आश्वासन मिला है। इस मौके पर विवेक कुशवाहा, प्रदीप सिंह, श्रीमंत नारायण सिंह मनीष मेहता और अंबुज सिंह समेत कई लोग शिष्टमंडल में शामिल थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST