जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में 39 स्वास्थ्यकर्मियों को लगा कोरोना का टीका, कोविड-19 की टीकाकरण अभियान की हुई शुरुआत

जगदीशपुर/आरा (सूरज कुमार राठी)।
वैश्विक महामारी कोविड-19 की टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका शुभारंभ किया। जगदीशपुर, अनुमंडलीय अस्पताल में पहला टीका स्वास्थ्य सेवा से जुड़े डॉक्टर, नर्स, अधिकारी व कर्मचारियों को लगाई गयी। सबसे पहले नीलिमा तिवारी ने टीका लगवाया। इस दौरान 39 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया गया। टीकाकरण के बाद कर्मचारियों ने बताया कि  किसी प्रकार की परेशानी नहीं है। टीका लगने के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहे है। मौके पर प्रभारी डीएस डॉ विनोद प्रताप सिंह ने आश्वस्त किया कि डरने की कोई बात नहीं हैं। टीका पूरी तरह सुरक्षित है। साथ ही टीका लेने वालों को हिदायत दी कि आधा घंटा अस्पताल में ठहर कर निगरानी में रहे। दंत चिकित्सक अंजनी कुमार सिंह, डॉक्टर खगेंद्र कुमार, एएनएम अंजु कुमारी, सुनीता कुमारी, सोनमुनि कुमारी व अन्य लोगों ने टीका लगवाया।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST