स्कूली छात्राओं के बीच बैग व स्वेटर का एसबीआई ने किया वितरण

जगदीशपुर/आरा ( सूरज कुमार राठी)। नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित राज्य संपोषित कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के समर्थन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के तरफ से छात्राओं को स्वेटर व पिट्ठू बैग दिया गया। इस दौरान लगभग एक सौ छात्राओं के बीच स्वेटर और बैग का वितरण किया गया। स्वेटर और बैग पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

कंपकंपाती ठंड में स्वेटर पाकर छात्राओं की खुशी दोगुनी हो गई। इस अभियान का अगुवाई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जगदीशपुर प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने की। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका व शिक्षकगण ने इस कार्य के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त किया।

मौके पर विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापिका पार्वती कुमारी, शिक्षक मो.सलीम अंसारी, विकास कुमार, मोहन कुमार, शिक्षिका मंजू कुमारी, जेवा अफरीन, संगीता कुमारी व अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST