नक्सलियों को खदेड़ कर भगाने के लिए झारखंड और बिहार की फोर्स एक साथ चलाएगी ज्वाइंट ऑपरेशन

नवदा/रजौली( मोनू कुमार)
शनिवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में नक्सलियों पर नकेल कसने को लेकर एसपी अभियान हिमांशु शेखर गौरव की अध्यक्षता में झारखंड राज्य के कोडरमा एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद और कोडरमा के सीमावर्ती इलाके के कई थानाध्यक्ष व रजौली एसडीपीओ संजय कुमार व अन्य सीमावर्ती इलाके के थाने के थानाध्यक्ष के साथ बिहार झारखंड के सीमा से सटे जंगली इलाके में नक्सली मूवमेंट को रोकने को लेकर कई घंटों तक अधिकारियों के बीच चर्चा हुई और हर एक मोर्चे पर नक्सलियों से किस तरह से लड़ना है इसको लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक के बाद एएसपी अभियान ने बताया कि नवादा जिले के रजौली, सिरदला,अकबरपुर और गोविंदपुर झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के डोमचांच, सतगामा और कोडरमा थाना कि सीमा बिहार झारखंड के घने जंगलों से मिलता है और सभी इन्हीं थाना क्षेत्र में पड़ता है इसी को लेकर कोडरमा एसडीपीओ रजौली एसडीपीओ व संबंधित थाना के थानाध्यक्षों के साथ नक्सलियों पर नकेल कसने को लेकर बैठक की गई है बैठक में निर्णय लिया गया है कि बिहार झारखंड के फोर्स संयुक्त रूप से जंगली इलाके में ज्वाइंट कांबिंग ऑपरेशन चलाएंगे ताकि नक्सलियों की हर गतिविधि पर पूरी तरह से रोक लगाया जा सके। 
साथ सीमावर्ती इलाके के सभी थानाध्यक्ष को यह निर्देश दिया गया है कि नक्सलियों से संबंधित अगर सूचना किसी के पास हो तो सीमावर्ती इलाके के थानाध्यक्ष से शेयर करें और अधिक से अधिक इस बारे में जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश करें जब पूरी पुख्ता साक्ष्य और जानकारी मिल जाए तो पारा मिलिट्री फोर्स के साथ नक्सलियों के विरुद्ध जॉइंट रूप से ऑपरेशन शुरू करें ताकि नक्सली को घेर कर मार गिराया जा सके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रजौली थानाक्षेत्र के जंगली इलाके में अवैध खनन भी हो रही है इसको रोकने के लिए दोनों राज्य की पुलिस संयुक्त रूप छापेमारी करेगी ताकि अवैध खनन करने वाले लोग इधर-उधर भाग ना सकें झारखंड और बिहार की सीमा से सटे होने के कारण जब बिहार की पुलिस छापेमारी करती है तब अवैध खनन करने वाले लोग झारखंड की सीमा में भाग जाते हैं जब झारखंड पुलिस छापे मारती करती है तब बिहार की सीमा में या लोग आकर शरण लेते हैं जब दोनों तरफ से संयुक्त रूप से छापेमारी होगी तो इन लोगों को पकड़ा जा सकता है। बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों से हार्डकोर नक्सली प्रदुमन शर्मा के दस्ते का रजौली थानाक्षेत्र के जंगली इलाके में घूमने की खबर मिल रही है इसी को लेकर स्थानीय पुलिस से लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है और पड़ोसी जिला कोडरमा से भी संबंध में लगातार बनाई हुई है। बैठक में डोमचांच के थाना प्रभारी दुष्यंत सिंह,रजौली के प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष कुमार अन्य कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST