Arrah: जगदीशपुर में कृषि विधेयक रद्द करने की मांग को लेकर पीएम व गृह मंत्री का पुतला फूंका

आरा/जगदीशपुर।
नए कृषि कानून को वापस लेने की मांग को लेकर भाकपा-माले के अखिल भारतीय किसान महासभा की स्थानीय इकाई द्वारा नगर स्थित वीर कुंवर सिंह किला गेट के पास पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके पूर्व नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित वार्ड नं: पंद्रह भाकपा-माले कार्यालय से जुलूस की शक्ल में केंद्र सरकार के किसान व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी वीर कुंवर सिंह किला गेट पहुंचे थे। यहां आयोजित नुक्कड़ सभा में किसान महासभा के राज्य परिषद सदस्य विनोद कुशवाहा ने कहा कि केंद्र की सरकार किसान-मजदूर और जन विरोधी सरकार है।
जब से मोदी सरकार सत्ता में आयी एक के बाद एक जन विरोधी नीतियों को लागू कर जनता को बरगलाने का काम कर रही है। किसान नेताओं के साथ बातचीत कर सरकार को चाहिए कि कानून को तत्काल वापस ले लेना चाहिए। इस दौरान नेताओं ने कार्यालय में बैठक कर दिल्ली में आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी। बैठक की अध्यक्षता किसान नेता कमलेश यादव ने किया। मौके पर माले प्रखंड सचिव विजय ओझा, माले नेत्री इंदु देवी, कमलेश यादव, अरुण सिंह, गणेश कुशवाहा उपेंद्र जी  व आइसा प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज खान समेत अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST