
Arrah: जगदीशपुर में आइसा ने शैक्षणिक संस्थानों में चलाया सदस्यता अभियान
जगदीशपुर/आरा। छात्र संगठन आइसा ने शनिवार को नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित शैक्षणिक संस्थानों में सदस्यता अभियान चलाया।इसमें कुल 25 छात्र-छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण किया। अाइसा नेताओं ने कहा कि आइसा देश के भीतर शिक्षा, रोजगार और न्याय के लिए लड़ने वाला एकमात्र छात्र संगठन है। इस क्रम में आइसा ने छात्र-छात्राओं की समस्याओं पर बात की। साथ ही निर्णय लिया कि आने वाले दिनों में इसपर आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शाहनवाज खान, छात्र नेता सैयद हुसैन, राहुल साहू महताब खान सहित अन्य मौजूद रहे।
0 Response to "Arrah: जगदीशपुर में आइसा ने शैक्षणिक संस्थानों में चलाया सदस्यता अभियान"
एक टिप्पणी भेजें