पुल नहीं बनने से लोगो का विधायक के खिलाफ प्रदर्शन,वोट बहिष्कार का लिया संकल्प , आक्रोशित लोगो ने सड़क पर विधायक मुर्दाबाद का भी लगाए नारा


मधुबनी(नवीन नायक)
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख की एलान होते ही मौजूदा विधायक के कार्यकाल पर सवालिया निशान खड़ा करने लगे हैं, और तो और विधायक के खिलाफ सड़क पर उतरकर लोगों के द्वारा रोषपूर्ण प्रदर्शन एवं बिकास नहीं होने पर किसी भी पार्टी को बोट नहीं देने का संकल्प  लिया जा रहा है, 

मामला मधुबनी जिले के 31 हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के नितिश कूमार के खासम खास सतारूढ दल के मुख्य सचेतक विधायक शुंधाशू शेखर के क्षेत्र के खिरहर पंचायत के बिल्टु चौक का मामला है!जहाँ एक बस्ती के लोगो को अपने विधायक के द्वारा पिछले पांच वर्षो मे नहर के ऊपर एक पुल नशीब नहीं हुआ! जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है, नहर के गहरे पानी में बच्चे  से पिछले दिनो तीन बच्चो की मौत हो चुकी है जिसको लेकर महिला पुरुष बच्चे समेत सड़क पर आकर किया अपने विधायक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और  पुल नही बनने को लेकर किसी भी पार्टी को बोट नहीं देने का लिया गया संकल्प! 

हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के हरलाखी प्रखंड अन्तर्गत खिरहर पंचायत के केरवनी टोला स्थित गुजरतने वाली गहरी नहर मे बच्चे डूब जाते नहर के उपर पुल बनाने को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार विधायक सुधांशु शेखर और पूर्व सांसद हुक्कमदेव नारायण यादव से पुल निर्माण कराने को कहा गया!उससे पहले  भी कई विधायकों से अपनी मांग को रखा  लेकिन चुनावी वादे मे  पुल बनवाने का झूठा वादा तो किया गया!लेकिन लोगो को एक नहर के उपर एक पुल तक नशीब नहीं हो पायी! जिसको लेकर इस बार विधानसभा चुनाव मे वहाँ के लोगों ने वोट मांगने वाले उम्मीदवारों का विरोध एवं वोट डालने का निर्णय लिया! 

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST