बिहार में फिर मिले कोरोना के 2078 नए मरीज, आंकड़ा हुआ 135013, देखिए पूरी लिस्ट

BIHAR: बिहार में एक बार फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ है. आज स्वास्थ्य विभाग ने जो आंकड़ा जारी किया है उसके अनुसार 2078 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. जिससे राज्य में कुल आंकड़ा 135013 पहुंच चुका है.

शनिवार को जारी नियमित अपडेट के मुताबिक 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 679 हो गई है.

आज जो आंकड़ें मिले हैं उनमें राजधानी पटना-253, अररिया-101 अरवल- 33 औरंगाबाद-64 बांका -33 बेगूसराय -89, भागलपुर- 102, भोजपुर- 79, बक्सर -18 दरभंगा-29, ईस्ट चंपारण-80 गया-46 गोपालगंज-40, वेस्ट चंपारण 78, वैशाली- 26, सुपौल – 42, सीवान- 17, सीतामढ़ी- 24, शिवहर- 11, शेखपुरा -18, सारण – 47, समस्तीपुर- 56, सहरसा- 112, रोहतास- 50, पूर्णिया – 100, नवादा- 15, नालंदा- 49, मुजफ्फरपुर- 84, मुंगेर -23, मधुबनी- 116, मधेपुरा- 48, लखीसराय- 14, किशनगंज- 30, खगड़िया- 12, कटिहार – 46, कैमूर- 15, जहानाबाद- 46, जमुई 30, गोपालगंज- 40, गया- 46, दरभंगा- 29, बक्सर- 18 मरीज मिले हैं.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST