-->

मेरी ब्लॉग सूची

वारिसनगर:देशव्यापी प्रदर्शन के तहत  CAA ,UAPA विरोधी आंदोलन के सभी गिरफ्तार किए गये नेताओं -कार्यकर्ताओं को रिहा करो

वारिसनगर:देशव्यापी प्रदर्शन के तहत CAA ,UAPA विरोधी आंदोलन के सभी गिरफ्तार किए गये नेताओं -कार्यकर्ताओं को रिहा करो


अमरदीप नारायण प्रसाद

 समस्तीपुर : वारिसनगर प्रखंड अन्तर्गत सारी पंचायत के चकदीनदयाल मे भाकपा(माले)प्रखंड इकाई के बैनर तले "सब याद रखा जाएगा"देशव्यापी प्रदर्शन के तहत  CAA ,UAPA विरोधी आंदोलन के सभी गिरफ्तार किए गये नेताओं -कार्यकर्ताओं को रिहा करो,दिल्ली हिंसा के असली अपराधियों को गिरफ्तार करो  CAA,NRC,NPR एवं  UAPA को रद्ध करो एवं सभी बंदियों की रिहाई की मांग को लेकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया गया इस प्रदर्शन का नेतृत्व अंचल सचिव रामचंद्र पासवान ने किया ,मौके पर अनय लोगों के अलावे जीवछ पासवान खेग्रामस राज्य उपाध्यक्ष ,डा0 खुर्शीद खर मो0 अन्नु अली ,मो0 सरफराज आलम,मो0 नयीम अंसारी,अमरदीप कुमार, जितेन्द्र कुमार महेश पासवान,चंदन कुमार,रोहित कुमार सिंह आदि नेताओं ने संबोधित किया ।

0 Response to "वारिसनगर:देशव्यापी प्रदर्शन के तहत CAA ,UAPA विरोधी आंदोलन के सभी गिरफ्तार किए गये नेताओं -कार्यकर्ताओं को रिहा करो"

एक टिप्पणी भेजें

LATEST