-->

मेरी ब्लॉग सूची

समस्तीपुर:सीएए आंदोलन के नेताओं को जेल भेजने के खिलाफ माले का धरना- प्रदर्शन..

समस्तीपुर:सीएए आंदोलन के नेताओं को जेल भेजने के खिलाफ माले का धरना- प्रदर्शन..


अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर : कोरोना से लड़ने के बजाय मोदी सरकार आंदोलनकारी से लड़ रही- ब्रहमदेव प्रसाद सिंह।
  कोरोना संकट से देश परेशान है. लगातार पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है.  देश के विभिन्न भागों में कोरोना ग्रसित लोगों की मृत्यु लगातार हो रही हैं. आज जरूरत है कोरोना से लड़ने के लिए चौतरफा पहल लेने की लेकिन मोदी सरकार संकट के इस समय का ईस्तेमाल आंदोलनकारियों को निशाना बनाने में कर रही है. इस दौर में भी चुन-चुन कर नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के नेताओं पर मुकदमा कर गिरफ्तार कर रही है. उन्हें जेल भेजा जा रहा है. इसके खिलाफ बुधवार को देशव्यापी सब याद रखा जाएगा विरोध प्रदर्शन के तहत समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखण्ड के मोतीपुर गांव में भी सब याद रखा जाएगा धरना -प्रदर्शन किया गया. इसकी अध्यक्षता किसान सह माले नेता ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने किया.मौके पर राजदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, संजय शर्मा विष्णुदेव कुमार, श्याम कुमार आदि उपस्थित थे. 
अपने अध्यक्षीय भाषण में ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि मोदी सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है . आज लोकतांत्रिक आंदोलन के जरिए अमेरिका के राष्ट्रपति को बंकर में छूपने पर मजबूर होना पड़ा. यदि भारत में भी इसी तरह से बदले की भावना से मोदी सरकार द्वारा कार्रवाई की जाती रही तो आने वाले दिनों में मोदी सरकार का भी यही हश्र होगा. उन्होंने कहा कि यदि सरकार जेल में बंद तमाम राजनीतिक बंदी को रिहा नहीं करती है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.

0 Response to "समस्तीपुर:सीएए आंदोलन के नेताओं को जेल भेजने के खिलाफ माले का धरना- प्रदर्शन.."

एक टिप्पणी भेजें

LATEST