-->

मेरी ब्लॉग सूची

पटना लॉ कॉलेज की वेबसाइट हुई हैक, लिखा- We are pakistani hackerz

पटना लॉ कॉलेज की वेबसाइट हुई हैक, लिखा- We are pakistani hackerz

पटना: बिहार में कथित रूप से पाकिस्तानी हैकर्स ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. राज्य के प्रतिष्ठित पटना लॉ कॉलेज की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है. वेबसाइट पर 'वी आर पाकिस्तानी हैकर्स' लिखा हुआ है. साथ ही वेबसाइट पर पाकिस्तान का झंडा भी दिख रहा है. 


पटना लॉ कॉलेज की वेबसाइट अभी नहीं खुल रही है. वेबसाइट पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' भी लिखा हुआ नजर आ रहा है. वहीं, पटना लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल मोहम्मद शरीफ ने दावा किया है कि वेबसाइट को ठीक किया जा रहा है और सभी डेटा सुरक्षित है. फिलहाल इसके बारे में अधिक जानकारी पता की जा रही है.

0 Response to "पटना लॉ कॉलेज की वेबसाइट हुई हैक, लिखा- We are pakistani hackerz"

एक टिप्पणी भेजें

LATEST