अप्रवासी मज़दूरों की घर वापसी और राशन वितरण में धांधली के खिलाफ राजद कार्यकर्ता अपने आवास पर उपवास।

अमरदीप नारायण प्रसाद

 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान पर राजद कार्यकर्ताओं ने मई दिवस पर अपने अपने आवास पर उपवास रखा।  इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया। उपवास कार्यक्रम 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला। समस्तीपुर प्रखंड के भी राजद कार्यकर्ताओं ने राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव के आवास पर उपवास रखा। मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि किसी भी देश व समाज के निर्माण में मजदूरों का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

 ‘अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस’ मनाने का उद्देश्य है मई 1886 को शिकागो के हैय मार्केट में हुए बम धमाके में मरे हुए मजदूरों को श्रद्धांजलि देना और उस नारे -  "  दुनिया के मजदूरों एक हों "  को साकार करना जो सभी मजदूरों को एक सूत्र में बाँधती है | किन्तु आज मजदूर लाचार व बेबस की पर्याय हो चुके है l केंद्र व बिहार सरकार मजदूर वर्गों का ख्याल नहीं रख रही है l मोदी सरकार मजदूर विरोधी व जनविरोधी है l                             कहा कि असंवेदनशील नीतीश सरकार की प्रशासनिक विफलता के कारण लगभग 25 लाख अप्रवासी बिहारवासी दूसरे प्रदेशो में फसें हुए है l बिहार सरकार की मजदूरों के प्रति अमानवीय नीतियों, गरीबो के राशन कार्ड एवं राशन वितरण में हो रही धांधलियों , सूबे में बेहद तेजी से बढ़ते हुए अपराध का ग्राफ, भय , भूख , भ्रष्टाचार व अराजकता से प्रतीत होता है कि बिहार की नीतीश सरकार हर मोर्चे पर पूर्णतः विफल है l मौके पर समस्तीपुर के स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , राजद के प्रांतीय नेता हरेन्द्र कुमार , राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , पूर्व मुखिया रामप्रसाद राय , सरपंच विष्णु राय, जिला राजद नेता प्रमोद कुमार पप्पू , परमानन्द राय, मनोज कुमार राय , छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि यादव उर्फ शशि राज, संजय राय तथा समाजसेवी राम लौलीन राय आदि मौजूद थे l

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST