सासाराम:- कोरोना वायरस को संक्रमण को देखते हुए नक्सली प्रभावित छेत्र में सीआरपीएफ के जवानों ने बांटा खाना।


रंजन कुमार


कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद लॉक डाउन का असर नक्सल प्रभावित इलाकों में भी देखा जा रहा है। रोहतास जिला के कैमूर पहाड़ी पर स्थित गांव में मजदूरी करने वाले लोग इससे काफी पीड़ित है। ऐसे में इन लोगों के लिए सीआरपीएफ के जवान मददगार साबित हो रहे है। जंगलों तथा पहाड़ों में सर्च अभियान चलाने वाले सीआरपीएफ के जवान लॉक डाउन में वनवासियों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर रहे हैं। उन्हें सूखा राशन के अलावा पका हुआ भोजन भी मुहैया करा रहे हैं। साथ ही

सेनेटाइजर, मास्क, आवश्यक दवाएं भी वितरित कर रहे हैं। इतना ही नहीं दूसरे राज्यों से लौटे 41 मजदूरों का सीआरपीएफ के मेडिकल टीम ने स्क्रीनिंग भी की। सीआरपीएफ के कमांडेंट सुभाष चंद्र झा ने बताया कि वे लोग लगातार पहाड़ी क्षेत्र के गांवो में मदद पहुंचा रहे हैं तथा हर तरह की सुविधाएं दे रहे हैं। कई बीमार लोगों को वे लोग अपने वाहनो से अस्पताल तक भी पहुंचा रहे हैं। उनकी कोशिश है कि पहाड़ी क्षेत्र में कोई भी बनवासी भूखे ना रहे। सीआरपीएफ के इन कामों का लोग सराहना कर रहे हैं। आपको बता दें कि रोहतास जिला का दक्षिणी इलाका पहाड़ी और जंगलों से घिरा है। जो नक्सल ईफेक्टेड रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST