बिहार में पांच और नए मामले सामने आए, प्रदेश में अब तक 29 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि

पटना. बिहार में कोरोनावायरस के पांच और मामले सामने आए हैं। इनमें से दो गोपालगंज, एक सारण और दो गया के शामिल हैं। प्रदेश में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गोपालगंज के पॉजिटिव पाए गए दोनों मरीजों ने मध्य पूर्व की यात्रा की थी। सारण में मिले संक्रमित ने यूके की यात्रा की थी। जबकि गया में मिले दो मरीजों में एक जिले के पहले संक्रमित युवक की पत्नी है और दूसरी युवक की मां है। 
मुंगेर के सैफ से जुड़ा है कनेक्शन
बिहार में कोरोना के संक्रमण से 21 मार्च को मुंगेर के जिस युवक की मौत हुई थी उसने एम्स में भर्ती होने से पहले मुंगेर के नेशनल हॉस्पीटल में भी इलाज करवाया था। इस दौरान गया का संक्रमित युवक वहां केयरटेकर के रूप में मौजूद था। गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि युवक के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उसकी पत्नी सहित परिवार के छह सदस्यों को अनुग्रह नारायण मगध चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। सभी का सैंपल आरएमआरआई भेजा गया। गुरूवार को आई जांच रिपोर्ट में उसकी पत्नी और मां में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST