बेहतर सतर्कता आपको नोवेल कोरोना वायरस से रखेगा सुरक्षित मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने बनाया कलाकृति


पनालाल कुमार की रिपोर्ट
छपरा: देश भर में कोरोना वायरस के 75 से अधिक मामलों की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार हाई अलर्ट पर है. इसको लेकर 15 जनवरी से अभी तक बिहार में कोरोना वायरस ग्रसित देशों से लौटे 144 यात्रियों को सर्विलांस में रखा गया है. कोरोना वायरस से विश्व के 144 देश ग्रसित है. इसलिए स्तिथि की गंभीरता को देखकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है. वही छपरा के मशहूर सैंड आर्टिस्ट्स अशोक कुमार ने शहर के नेवाजी टोला धर्मशाला में covid-19 कोरौना वायरस की बालू की रेत कलाकृति बनाया है,वही इनके साथ इस कलाकृति को बनाने में दर्जनों छात्रों ने उनकी मदद की है 
अशोक कुमार प्रकाश कुमार रवि कुमार कौशल विवेक ने उनके साथ मिलकर बालू के रेत से इसको तैयार किया गया है।
ओर इस कलाकृति के माध्यम से देश मे बढ़ रहे आपतकालीन स्तिथि को देखते हुए छपरा के कलाकरों ने लोगो से अपील किया है। 
वही कलाकरों ने देशवासियों को इस सैंड आर्ट्स के माध्यम से इन सभी बातों का रखें ख्याल: 
जब भी सर्दी जुकाम हो तो दूसरों के साथ नजदीकी संपर्क ना बनाएं. खुले में ना थूकें 
यदि आपको बुखार, सर्दी या सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएँ एवं उन्हें बीते दिनों की यात्रा के बारे में बताएं 
यदि कोई व्यक्ति बीमार लग रहा हो और खांस या छींक रहा हो तो उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाएं 
संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथों को अच्छी तरह 20 सेकंड तक साबुन एवं पानी से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें 
ऐसे जानवरों के मांस सेवन करने से बचे जो बीमार थे या जिनकी मौत किसी बीमारी से हुयी हो
हाथ धोये बिना अपनी आँखें, नाक और मुंह को न छुएं और किसी दूसरे व्यक्ति को भी न छुएं
 

5 सावधानियां रखेगी कोरोना वायरस से आपको सुरक्षित
हाथ साफ़ रखें 
चेहरे पर मास्क का ठीक तरह से इस्तेमाल करें 
नियमित रूप से बुखार की जाँच करें 
भीड़ में जाने से बचें 
गंदे हाथों से चेहरा न छुएं

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST