टेम्पो चालकों के दो गुटो में झड़प, एक दुसरे पर मारपीट व धमकी देने का लगाया आरोप

नरकटियागंज: ( अर्जुन कुमार )  नरकटियागंज नगर के हरदीया चौक पर टेम्पो चालक के दो गुटो में झड़प हो गई है। दोनों गुटों के चालक एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर मारपीट करने पर उतारू हो गए। हालांकि वहां पर मौजूद लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ हैं। मामले को लेकर दोनों गुटों के दर्जनों टेम्पो चालक रविवार को को शिकारपुर थाना पहुंचकर आवेदन दिया है। जिसमें एक पक्ष के टेम्पो चालक दीना साह ने आवेदन में बताया है कि लगभग 30 टेम्पो चालक रेलवे स्टेशन स्थित हरदिया चौक से टेम्पो से सवारी लेकर जाते हैं। वे लोग नगर पालिका टैक्स भी देते हैं। लेकिन कुछ दिनों से 10 अन्य टेम्पो चालक अपनी टेम्पो लेकर ओवर ब्रिज के पास से ही सवारी लेकर चले जा रहे। जब वे लोग ओवर ब्रिज के पास सवारी लेने पहुंचे तो 10 अन्य टेम्पो चालक लोहे की रॉड से मारने का प्रयास किए हैं। वहीं दूसरी तरफ हरदिया चौक निवासी आनंद देव तिवारी, अरविंद कुमार मिश्र आदि लोगों ने थाना में आवेदन दिया है।


जिसमें बताया है कि लगभग 10 टेम्पो चालक अपनी टेम्पो रेलवे स्थित टेम्पो पड़ाव से सवारी लेकर जाते हैं। वे लोग नगर पालिका टैक्स भी देते हैं। बावजूद इसके हरदिया चौक निवासी छोटे तिवारी उनसे प्रति खेप 20 रुपए की रंगदारी की मांग कर रहे हैं। नहीं देने पर मारपीट करने का धमकी दें रहें हैं। आवेदन में उन्होंने यह भी बताया है कि मामले को लेकर जब वे लोग नगर सभापति राधेश्याम तिवारी के पास गए तो उल्टे उन्होंने भी 20 रुपए कर देने को कहते हुए उन्हें भगा दिया। शिकारपुर थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST