अच्छी खबर : Covid-19 का सेल्फ टेस्ट किट तैयार , भारत लेकर आएगी ब्रावो फार्मा

पटना। पुरी दुनिया कोरोना वायरस से डर का माहौल है , भारत मे 14 अप्रैल तक 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन है। इन सबके बीच एक गुड न्यूज सामने आया है । लंदन की एक कंपनी ने 5 मिनट में कोरोना टेस्ट करने वाला किट तैयार किया है। दरअसल लंदन की ग्रुप ऑफ कंसोर्टियम कम्पनी ने कोरोना वायरस का सेल्फ टेस्ट किट तैयार किया है । इस किट से 5 मिनट के अंदर आप खुद भी इसका टेस्ट कर सकते है। इस किट को बहुत जल्द ब्रावो फार्मा भारत लेकर आएगी। 

ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय ने जानकारी देते हए बताया कि शुरुआती लक्षण के दिखने या संक्रमण का अंदेशा होने पर  तुरंत अब आप घर बैठे करोना वाइरस का टेस्ट कर सकते हैं। आपको हॉस्पिटल के लाइन में नहीं लगाना है । संक्रमण पर भी नकेल कसने में भी मदद मिलेगा । आगामी सोमवार को भारत सरकार को अनुरोध पत्र जाएगा हमारी तरफ़ से । आपको बता दें की यह किट अबतक का सबसे तेजी से कोरोना वायरस का टेस्ट करने वाला किट होगा और 5 मिनट के अंदर ही जांच रिपोर्ट भी मिल जाएगा। इस किट का नाम Rapid Immunoassay Test रखा गया है। सूत्रों की माने तो भारतीय बाजार में यह कि लगभग एक हजार ने मिलेगा जो कि अबतक का सबसे सस्ता सेल्फ टेस्ट किट होगा।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST