पटना में विदेशों से आये 17 मौलवियों की होगी जांच, लिया गया सैंपल

पटना. दिल्ली में तबलीगी जमात में कोरोना पॉज़िटिव पाये जाने के बाद पटना जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. मंगलवार को फुलवारी और समनपूरा इलाके में मिले 17 लोगों की जांच के लिये सैंपल लिया गया. बताया जाता है कि जिला प्रशासन ने पटना के फुलवारी संगी मस्जिद में मिले सात मौलवी और कुर्जी मस्जिद में मिले दस मौलवी का सैंपल मंगलवार को लिया. ये सभी फिलहाल मस्जिद और घर में रह रहे थे और बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी. ये सभी भी तब्लीगी जमात के थे. कुर्जी मस्जिद के मौलवियों को समनपुरा में एक घर में रखा गया था, क्योंकि इन लोगों ने पटना में चार माह से होने की जानकारी दी थी. इसलिए इनकी जांच उस समय नहीं करायी गयी थी. 
कई इलाकों में गये थे. जानकारी के अनुसार उक्त मौलवी लोग पटना के कई इलाकों का भी भ्रमण किया था. ये लोग जिनसे मिले, उनकी भी लिस्ट बना ली गयी है. 18 लोगों के पटना में आने की आशंका, हो रही जांच दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल होने वाले बिहार के 86 मौलवी शामिल हैं. इनमें से 18 के पटना में भ्रमण करने की सूचना है. लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पायी है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि फिलहाल पटना के किसी के होने की सूचना नहीं मिली है. जांच करायी जा रही है कि उनमें से कोई पॉजिटिव पटना आया है या नहीं.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST