तलाशी के दौरान आवकारी विभाग ने पकड़ी 231 बोतल अंग्रेजी शराब,800 बोतल देशी शराब,तीन आरोपी वाहन सहित हुए गिरफ्तार

रिपोर्ट-संजय सुमन केशरी
गया : समेकित जाँच चौकी डोभी बाराचट्टी में होली के मद्देनजर उत्पाद विभाग जांच के दौरान 231 बोतल 375मि.ली अंग्रेजी,800 बोतल 300 मि.ली देशी शराब के साथ तीन कारोबारी को वाहन सहित किया गिरफ्तार।जिले में आवकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार को शराब की तस्करी करने वाले तीन कारोबारी को लग्जरी वाहन, व एक टेम्पू के साथ गिरफ्तार कर लिया .
आवकारी अवर निरीक्षक रूबी कुमारी ने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर समेकित जाँच चौकी पर अपने अधीनस्थ सिपाहियों,सैफ जवानों तथा होम गार्ड के साथ वाहन जाँच के क्रम में झारखंड के तरफ से आ रहे सिटी हौंडा की तलाशी की गई जांच के क्रम में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब का जखीरा बरामद हुआ तथा साथ मे दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया,ततपश्चात सूचना मिली कि हंटरगंज झारखंड से एक पियाजियो टेम्पू देशी शराब लेकर आ रहा है जो पुलिस वाला को देखकर भागने लगा,हमारे जवानों ने डोभी पुल के पास उसे पकड़ा, जाँच के दौरान टेम्पू में बने बॉक्स से 800 बोतल देशी शराब बरामद हुआ।पकड़े गए सभी धंधेबाज को धारा 30 ए के तहत जेल भेजा गया।इस अभियान में पंकज कुमार,जितनारायन सिंह,शशिरंजन कुमार उत्पाद सैफ बल,गृहरक्षक,मौके पर मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST