वैशाली में तेजप्रताप के सभा मे मची भगदड़, भागते नजर आए तेजप्रताप यादव

वैशाली। बिहार के वैशाली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप की सभा में भगदड़ मच गई. भगदड़ उस मची जब जब रावण दहन के तर्ज पर तकरीबन 10 फीट का एक बड़ा पुतला फूंका गया. इस दौरान पटाखे की तेज आवाज और आग से घबरा कर लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीँ तेज प्रताप भी भगदड़ के दौरान भागते नजर आए.
दरअसल इस पुतले पर एनआरसी और एनआरपी समेत बिहार सरकार की शराबबंदी, दहेज बंदी, जल नल योजना में भ्रष्टाचार समेत कई योजनाओं को लिखा हुआ था. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने बताया कि इस पुतले को फूंकने का मकसद बिहार से इन्हें खत्म करना है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार शराबबंदी, दहेज बंदी  और भ्रष्टाचार समेत सभी योजनाओं में लूट में रोक लगाने मैं विफल साबित हो गयी है. इसी कारण यह पुतला दहन किया गया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यदि उनकी सरकार आएगी तो जनहित के तमाम कार्यों को किया जाएगा. 

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST