अमित शाह से मिले सीएम नीतीश कुमार, विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई। बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव को लेकर एनडीए के घटक दलों ने अपनी कमर कस ली है। एक बार फिर से एनडीए अपनी काम के बदौलत पूरी दमखम के साथ मैदान में उतरेगी।
एनडीए की घटक जेडीयू, भाजपा और लोजपा ने इसको लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान भी बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट यात्रा पर निकले हुए हैं। साथ ही जेडीयू के नेता भी बिहार में हुए विकास कार्यों की बदौलत लोगों को रिझाने में अब से ही जुट गए हैं। वहीं, बीजेपी भी अपनी पूरी तैयारी से सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचा रही है। इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। इसलिए भी नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात को अहम माना जा रहा है।समझा जा रहा है कि दोनों के बीच विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हुई है। साथ ही कितने-कितने सीटों पर कौन चुनाव लडे़गा, इसपर भी दोनों के बीच चर्चा के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे की शादी के बाद आयोजित वर-वधू स्वागत समारोह में शामिल होने नीतीश कुमार दिल्ली गए थे। इसी दौरान दोनों के बीच मुलाकात हुई।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST