पटना नगर निगम सफाईकर्मियों की हड़ताल एक हफ्ते बाद खत्म, रविवार से उठेगा कचरा

पटना. नगर निगम पटना के सफाईकर्मियों की हड़ताल छठे दिन शाम को खत्म हो गई। हड़ताल खत्म कराने को लेकर दिनभर कर्मचारी संगठन के नेताओं, मेयर और नगर आयुक्त की बैठक हुई। नगर विकास विभाग के सचिव आनंद किशोर भी बैठक में शामिल हुए। इसके बाद सफाईकर्मी हड़ताल खत्म करने को राजी हुए। 
कर्मचारी संगठन के नेता नंद किशोर दास ने बताया कि सरकार की ओर से हमें वार्ता के लिए बुलाया गया है। लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए एक सप्ताह के लिए हड़ताल रोकने का फैसला हुआ है। हमारी 12 मांगें हैं। अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो हम सड़क से कोर्ट तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। 
सड़क पर पसरा कचरा
छह दिन तक चले सफाईकर्मियों की हड़ताल के चलते पटना की सड़कों पर कचरा पसर गया है। बोरिंग रोड, राजेंद्र नगर या कंकड़बाग, शहर के सभी इलाके में सड़क पर गंदगी का अंबार लगा है। 
सफाई कर्मियों की हड़ताल को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने सफाई की वैकल्पिक व्यवस्था करने की घोषणा की थी, लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था सड़क पर नहीं उतरी।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST