Exit Poll: दिल्ली में एक बार फिर केजरीवाल सरकार, जानिए Poll of Polls के नतीजे

टी बी एन नेटवर्क: दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनती दिखाई दे रही है. अधिकांश एग्जिट पोल (Exit Poll) में आम आदमी पार्टी को 45 से अधिक सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. हालांकि बीजेपी की सीटों में पिछले चुनाव के मुकाबले बढ़ोतरी हो रही है लेकिन वह सत्ता तक पहुंचने की स्थिति में दूर दूर तक नजर नहीं आ रही है. दिल्ली में इस बार सीधा मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच है. पिछले बार आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटों पर कब्जा किया था. बीजेपी को उस चुनाव में महज तीन सीटें ही मिली थी. इस चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था. आइये जानते हैं Poll Of Polls के नतीजे. 

एबीपी न्यूज ने अपने एग्जिद पोल में आम आदमी पार्टी को 49 से 63 सीटें दी हैं. वहीं बीजेपी को 5 से 19 सीटें दी हैं. एबीपी न्यूज के मुताबिक कांग्रेस भी इस बार अपना खाता खोलने में सफल हो सकती है. कांग्रेस को शून्य से चार तक सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. दूसरी तरफ टाइम्स नाउ ने आप को 44 और बीजेपी को 26 सीटें दी हैं. रिपब्लिक भारत के मुताबिक आप 48 से 61 सीटें जीत सकती है. वहीं बीजेपी को 9 से 21 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिल सकती है. 

दूसरी तरफ NEWSX के सर्वे में आम आदमी पार्टी को 50 से 56 सीटें दी गई हैं. बीजेपी को 10 से 14 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. कांग्रेस इस बार भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में खाता खोलने में सफल होती दिखाई नहीं दे रही है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का एग्‍जिट पोल्‍स
एजेंसी बीजेपीआपकांग्रेस
TIMES NOW-IPSOS264400
REPUBLIC09-2148-6100-01
NEWSX-POLSTAR10-1450-5600
NETA-NEWSX11-1753-5700-02
TV-9 भारतवर्ष सिसरो155401
ABP News05-1949-6300-04
सुदर्शन न्यूज24-2840-452-3
 

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST