पुलिस पब्लिक सदभावना फुटबॉल मैच में दोनों टीमे एक एक गोल के बराबरी पर रही

नरकटियागंज: (अर्जुन कुमार) नरकटियागंज हाई स्कूल के मैदान में बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर पुलिस पब्लिक सद्भावना फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। मैच का उद्घाटन एसडीपीओ सूर्यकांत चौबे ने किया। मैच में पुलिस के तरफ से कप्तान की भूमिका में शिकारपुर थानाध्यक्ष केके गुप्ता तथा पब्लिक टीम की कप्तानी समाजिक कार्यकर्ता अवध किशोर सिन्हा एवं वर्मा प्रसाद ने किया। पहले हाफ की मैच में पुलिस टीम ने एक गोल किया था। वहीं दूसरे हाफ के अंतिम समय में पब्लिक टीम ने एक गोल करके मैच में बराबरी कर लिया। 
यह मैच एक एक गोल की बराबरी पर समाप्त हो गया है। इस दौरान एसडीपीओ ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह मैच बराबरी पर समाप्त हुआ। इसी तरह पुलिस पब्लिक के बीच आपसी समन्वय हमेशा बनी रहे। इससे समाज में आपसी भाईचारे एवं पुलिस पब्लिक के बीच अच्छी संबंध कायम रहेगी। क्राईम कंट्रोल में भी पुलिस को मदद मिलेगी। मैच में रेफरी की भुमिका में सुनील वर्मा, शिव कुमार साह, अतुल कुमार आदि थे। मौके पर खिलाड़ियों में पुलिस निरीक्षक उपेंद्र कुमार, एसआई संजय सिंह, पारसनाथ राम, गोविंद कुमार, दिलिप तिवारी, हरेकृष्ण झा, सतेंद्र कुमार, गुलरेज अख्तर, भोला शर्मा, पत्रकार सतीश पांडेय, दीपनारायण शर्मा, जहांगीर आलम, गौतम कुमार, सुधाकर मिश्रा, रिजवान, चंदन एवं महिला फुटबॉल टीम समेत अन्य खिलाड़ी शामिल थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST