रमेश रंजन का शहादत का गुणगान देश हमेशा करते रहेगा: विधायक लोहिया

जगदीशपुर: (सूरज राठी) देश की सेवा करते हुए अपनी जान न्यौछावर करने वाले भोजपुर के जांबाज सीआरपीएफ के जवान शहीद रमेश रंजन के घर पर मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। पत्नी, भाभी, माता पिता व अन्य परिवार के लोग शोक से उबर नहीं पा रहे हैं। इस बीच विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का उनके घर पर आने और संवेदना व्यक्त करने का दौर जारी है। मालूम हो कि बुधवार को कश्मीर में रमेश रंजन ने दो आतंकियों को मार गिराने के बाद शहीद हुए। 
रविवार को जगदीशपुर विधायक राम विशुन सिंह लोहिया दल बल के साथ शहीद रमेश रंजन के देव टोला पैतृक आवास पहुंचे और उनके पिता रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर राधा मोहन सिंह और अन्य परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।तत्पश्चात शहीद के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहादत को सलाम किया है। विधायक ने कहा कि आपका बेटा बहादुर था, आपका बेटा की जितनी भी जज्बे की प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है। रमेश रंजन का शहादत का गुणगान देश हमेशा करते रहेगा। विधायक ने बताया कि शहीद रमेश रंजन अदम्य साहस व वीरता का परिचय देते हुए अपने प्राण देश के लिए न्यौछावर कर दिये। परिजनों से बातचीत के दौरान विधायक लोहिया ने कहा कि हम सरकार को खत लिखकर  देव टोला में पुस्तकालय निर्माण, शहीद का मूर्ति अनावरण, स्कूल और सड़क शहीद रमेश रंजन के नाम करने को कहेंगे।विधायक ने शहीद के पिता से कहा कि जब भी कोई जरूरत पड़े मुझे याद कीजिएगा, मैं हर तरह से आपकी मदद के लिए तैयार रहूंगा। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अफताब उर्फ भोला खान, विधायक प्रतिनिधि अजय यादव अनिल सिंह धनलाल सिंह, धनजी सिंह अजय सिंह पप्पू सिंह समेत तमाम राजद के नेता परिजन से मुलाकात किया।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST