आर्य फिटनेस जिम का पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने फीता काटकर किया शुभारंभ l


गया शहर के पीर मंसूर धर्म सभा भवन के समीप आर्य फिटनेस जिम का शुभारंभ बिहार के पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन के हाथों फीता काटकर किया गया। इस मौके पर जदयू नेता राजू बरनवाल, रेणुका पालित, संतोष सिंह, चैतन्या पालित अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं। 
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन शामिल हुए। इस मौके पर पूर्व मंत्री संतोष कुमार सुमन ने आर्य फिटनेस जिम का शुभारंभ के बाद कहा कि इस तरह की जिम खुलने से लोग स्वस्थ होंगे। लोगों को स्वास्थ्य का ख्याल करना उत्तम कार्य है। इसलिए जिम के प्रोपराइटर को धन्यवाद देते हैं। आर्य फिटनेस जिम के प्रोपराइटर आनंद आर्य, आयुष कुमार ने बताया कि लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल को देखते हुए अच्छे ट्रेनर और पूरी समुचित व्यवस्था के साथ जिम का शुभारंभ किया गया है। खासकर यहां पर युवतियां का सुरक्षा के साथ सभी तरह की तमाम व्यवस्थाएं किया गया है। स्वस्थ रहने के लिए जिम करना बहुत ही जरूरी है। इसलिए एक बार हमारे जिम में जरूर आए। आर्य फिटनेस जिम को आधुनिक उपकरणों से लैस कर बनाया गया है। जिम करने आने वालों की सभी सुविधाओं का भी ख्याल रखा गया है। यह हाई क्वालिटी का जिम संस्थान बनाया गया है। इस मौके पर आनंद आर्य, आयुष, अमित कुमार, नैयर अहमद, नाजमी खान, अनुराग सिंह, आशीष उपाध्याय आदि मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST