पिंडानियों के लिए लगाए गए सेवा शिविर के समापन के पूर्व संध्या पर खिचड़ी का प्रसाद का वितरण


गया से (आशीष गुप्ता)  गया शहर के चांद चौरा पीएनबी बैंक के सामने राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा देश विदेश व अन्य राज्यों से आने वाले पिंडानियों के लिए लगाए गए सेवा शिविर के समापन के पूर्व संध्या पर खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा सेवा शिविर में लाखों यात्रियों को सेवा देने का काम किया है। वैसे लोगो को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर गयाजी में सफाई व्यवस्था देख रहे DES डीईएस, PL पीएल के अरविंद कुमार को सम्मानित किया गया इस सेवा शिविर में चाय, बिस्कुट और शीतल जल के साथ-साथ हलुआ, खिचड़ी एवं अन्य व्यंजन वितरित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष पंकज मिश्रा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, कुंदन सिंह, सुनील बम्बई, पिंटु सिंह,कारु सिह, संजय यादव,राजु कुमार, हिरा यादव, गौरीशंकर शर्मा, टुटु कुमार सतीश सिन्हा,इन्दु प्रजापत, निशा नंदन, सुनैना देवी समेत कई लोग मौजूद रहे

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST