संज्ञय अपराध के आरोपी प्रोफेसर को एमजीसीयूबी ने बनाया दीक्षांत समारोह का चेयरमैन

पटना। मोतिहारी में 19 अक्टूबर को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का आगमन हो रहा है, एमजीसीयूबी सहित जिला प्रशासन इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटा है, राष्ट्रपति बनने के बाद द्रोपदी मुर्मू पहली बार बापू के कर्म भूमि चंपारण में आ रही है। दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियों में जुटी विश्व विद्यालय प्रशासन ने जिस प्रोफेसर को दीक्षांत समारोह समिति का अध्यक्ष बनाया है, उसपर कई संज्ञय धाराओं में मुकदमे दर्ज है।


जानकारी के अनुसार प्रो. प्रसून दत्त सिंह को विश्वविद्यालय ने दीक्षांत समारोह का चेयरमैन बनाया है। श्री सिंह पर 23 सितंबर को झारखंड के जमशेदपुर के साकची थाना में मामला दर्ज हुआ है।
( बांए और से प्रोफेसर प्रसुन दत्त सिंह) 

एफआईआर के अनुसार प्रोफेसर प्रसून दत्त सिंह पर एक महिला प्रोफेसर के साथ गाली गलौज व मारपीट कर घायल कर देने का आरोप है, जिसमे वादिनी के और से लगाए आरोपों पर आईपीसी की धारा 341,323, 336, 307, 504, 506 और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST