शोषित इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने चार सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का किया घोषणा

 
गया से (आशीष गुप्ता)
 गया शहर के परिसदन भवन के सभागार में शोषित इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि  के नेतृत्व में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया । वही इस मौके पर शोषित इंकलाब पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में राहुल रंजन दांगी को मनोनीत किया गया ।इस मौके पर राहुल रंजन दांगी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि को पुष्पगुच्छ देकर एवम माला पहनाकर स्वागत किया ।आयोजित प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा करते हुए कहा कि  लोकसभा चुनाव में चार सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी। वंही उन्होंने बताया कि औरंगाबाद, काराकाट , चतरा और उजियारपुर से पार्टी अपना उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी । वंही उन्होंने गठबंधन को लेकर कहा कि गठबंधन का दौर है और शोषित इंकलाब पार्टी भीड़ के छुता नही है  भाजपा इतनी बड़ी पार्टी है और कांग्रेस भी बड़ी पार्टी है वो भी गठबंधन कर रही है तो अभी पार्टी का मजबूती से संगठन को बना रहे है पूरे बिहार में और खास कर के चार लोकसभा सीटों पर पार्टी का संगठन को मजबूती से कार्य कर रही है और मजबूती से चुनाव लड़ेंगे । अलग बात होगी कि चाहे एनडीए से बात होगी या महागठबंधन से बात हो लेकिन हर हालत में चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST