महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मोतिहारी आ रही है राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू

मोतिहारी। अपनी स्थापना के सात साल से अधिक समय बाद, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय 20 अक्टूबर, 2023 को अपना पहला दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा। कुलपति प्रो.संजय श्रीवास्तव ने बताया कि भारत की माननीय राष्ट्रपति, महामहिम श्रीमती. विश्वविद्यालय की कुलाध्यक्ष द्रौपदी मुर्मू ने बहुत विनम्रतापूर्वक सहमति दे दी है और वह पहले दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि होंगी।दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. महेश चंद्र शर्मा करेंगे।

परीक्षा नियंत्रक डॉ.  कृष्णा कान्त उपाध्याय ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 2020, 2021, 2022 और 2023 बैच के कुल 1485 पासआउट विद्यार्थियों डिग्रियां प्रदान की जाएंगी और विभिन्न विषयों के टॉपर्स को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। दीक्षांत समारोह में अपनी डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय के वेब पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। ओएसडी (प्रशासन) श्री सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह को आयोजित करने के निर्णय को विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की आवश्यक मंजूरी पहले ही मिल चुकी है।  जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने अखबारों को बताया कि विश्वविद्यालय के इस प्रतिष्ठित आयोजन को सफल बनाने तथा विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यों के सुचारू क्रियान्वयन हेतु विभिन्न उप समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों की निगरानी प्रोफेसर प्रसून दत्त सिंह की अध्यक्षता वाली एक समग्र दीक्षांत समारोह समिति द्वारा की जाएगी और इसमें विभिन्न स्कूलों के सभी डीन, परीक्षा नियंत्रक, ओएसडी (प्रशासन) और ओएसडी (वित्त) शामिल होंगे।  समग्र दीक्षांत समारोह समिति कुलपति के मार्गदर्शन में कार्य करेगी। एमजीसीयू के पहले दीक्षांत समारोह का स्थान राजा बाजार, मोतिहारी में नवनिर्मित सभागार है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST