तेजप्रताप यादव के आईटी टीम का पैसे का खेल, स्ट्राइक मार मांग रहे 2 लाख, केस करने का दे रहे धमकी

पटना। राजद सुप्रीमों लालू यादव के बड़े लाल व बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव अक्सर अपने कारनामे को लेकर चर्चा में रहते है, तेजप्रताप की कंपनी LR Vlog ने कमाई का ऐसा जरिया खोजा है जिसके बाद तेजप्रताप यादव की खूब फजीहत हो रही है। 

दरअसल बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव LR Vlog नामक यूटयूब चैनल पर ब्लॉगिंग वीडियो बनाते है, तेजप्रताप अपने गांव या कही भी जाते है, या कोई भी नया कार्य करते है तो वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करते है , तेजप्रताप के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते है, ऐसे में तेजप्रताप के कई ऐसे वीडियो है जिसे अलग अलग न्यूज चैनलों पर भी दिखाया जाता है, लेकिन अब तेजप्रताप के कथित आईटी टीम ने कमाई का नया जरिया ढूंढा है, वो जरिया है ब्लॉगिंग वीडियो को इस्तेमाल किए गए चैनलों पर स्ट्राइक देकर मोटी रकम मांगने का। तेजप्रताप के ब्लॉगिंग चैनल के द्वारा भेजे गए स्ट्राइक में मेल से जब संपर्क किया जा रहा तो तेजप्रताप के आईटी टीम के ओर से 2 लाख रुपए स्ट्राइक हटाने के एवज में मांगा जा रहा है, ये मोटी राशि तेजप्रताप के कंपनी LR VLOG के खाता में भेजने को कहा जा रहा है। 


पैसे के डिमांड का ऑडियो भी सामने आया है, लोग तेजप्रताप का खूब खिंचाई कर रहे हैं, हालांकि जिस नंबर से संपर्क किया जा रहा है वह तेजप्रताप यादव के आईटी टीम का है या उनके नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है इसकी पुष्टि अबतक नही हुई है।इधर जब पैसे की डिमांड करने वाले तेजप्रताप के कथित आईटी टीम के सहयोगी को जब इस बारे में कहा गया की 2 लाख रूपा देने में असमर्थ है, इस संबंध में माननीय मंत्री तेजप्रताप यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जानकारी दी जाएगी, अगर गलत हुआ तो कथित आईटी टीम के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जायेगी तो वॉट्सएप मैसेज के माध्यम से कहा जा रहा है की उल्टे चोरी, फिर सीनाजोरी की बातें कहकर मारने का धमकी देना का आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से किए गए बातचीत का ऑडियो में सिर्फ एक न्यूज चैनल के द्वारा उपमुख्यमंत्री और मंत्री से शिकायत की बातें कही जा रही है और फर्जी अगर साबित हुआ तो कानूनी कार्यवाई की बात कही जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST