गया में 2.5 करोड़ मूल्य के सोना के साथ तीन गिरफ्तार



बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर डीआरआई पटना तथा आरपीएफ गया के द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान 2 करोड़ से अधिक मूल्य का सोना बरामद किया गया है. इतना ही नहीं इसको लेकर  3 लोगों की गिरफ्तारियां भी की गई है गया आरपीएफ के अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12379 अप सियालदह अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस तथा सियालदह नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में से कुल 3 व्यक्तियों अशोक कुमार झारखंड, प्रवीण वर्मा नई दिल्ली, सुनील कुमार  यूपी फिलहाल सभी का नाम-पता काल्पनिक बताया गया है. इन्हें विदेशी निर्मित गोल्ड बार कुल वजन 4.5 किलोग्राम, अनुमानित कुल मूल्य 2  करोड़  57 लाख के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसे अग्रिम कार्रवाई हेतु डीआरआई पटना की टीम अपने साथ ले गई. उपरोक्त चेकिंग अभियान को सफल बनाने में आरपीएफ पोस्ट गया के निरीक्षक प्रभारी अजय प्रकाश के निर्देशन में उपनिरीक्षक जावेद एकबाल, सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, आरक्षी नरेंद्र कुमार, आरक्षी विकास कुमार की भूमिका अहम रही, जिन्होंने ट्रेनों के कम समय ठहराव अवधि के दौरान ही त्वरित कार्रवाई किया. बीआरआई टीम पटना के द्वारा आरपीएफ गया किए गए अति महत्वपूर्ण सहयोग में तत्परता के लिए धन्यवाद दिया गया है.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST