छठ मनाने लंदन से बिहार पहुंचा उधोगपति का परिवार, चीनी मिल के मजदूरों के परिवार के लिए की पहल

 टना। आमतौर पर लोग उगते सूरज को नमस्कार करते हैं, लेकिन छठ महापर्व (Chhath Puja) एक ऐसा पर्व है जहां लोग डूबते हुए सूर्य की पूजा करते हैं. प्रकृति का यह महापर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. विदेशों में रहने वाली पूर्वांचल के लोग भी छठ महापर्व मनाते हैं. छठ महापर्व की महानता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मोतिहारी में सात समुंदर पार से सरोतार गांव उधोगपति राकेश पांडेय व उनका परिवार घर आया हुआ है। श्री पांडेय छठ के मौके पर प्रत्येक साल घर आते है, उनका कहना है कि छठ का पर्व हमे दुनिया के किसी कोने से घर को खींच लाता है। इस साल छठ में अपने घर आये राकेश पांडेय ने मोतिहारी हनुमान चीनी मिल के मज़दूरो के लिए बड़ी पहल की है।


रविवार को मोतिहारी स्थित ब्रावो फाउंडेशन के कार्यालय में ब्रावो फार्मा के चेयरमैन व ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय ने मोतिहारी के बंद पड़े चीनी मिल के मजदूरों एवं उनके परिवारों से संवाद किया। संवाद के दौरान ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पाण्डेय ने सभी को उपहार के साथ छठ पर्व की शुभकामनाएं दी । मौके पर मजदूरों ने अपनी समस्याओं को श्री पाण्डे के समक्ष सहजता से रखें जिसे गंभीरता से सुनने के के पश्चात सकारात्मक सहयोग का वादा श्री पाण्डेय ने किया। श्री पाण्डेय ने आगे बताया कि मजदूरों एवम उनके परिवार को स्वास्थ, शिक्षा एवम रोजगार बहुत जरूरी है जिसपर ब्रावो फाउंडेशन योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगा। बीमारों को ईलाज, बेरोजगारों को रोजगार, एवम प्रतिभावान विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में सहयोग करना मुख्य लक्ष्य है। जिसे महिलाओं एवम युवा वर्ग के लिए समूह बनाकर कार्य को अंजाम दिया जाएगा। मजदूरों एवम उनके परिवार के सदस्यों ने श्री पाण्डे का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की। मौके पर संजय पाण्डेय  ,रंजीत गिरी, अरुण साह, रविन्द्र साह ब्रजेश बैठा, विपिन तिवारी, ललन ठाकुर, हरेंद्र सिंह, सुनैना देवी, सीता देवी, गायत्री देवी, सिंधु देवी के साथ साथ सैकड़ों लोगों का हुजूम था। ब्रावो फाउंडेशन से राजेश रंजन, विनय कुमार, आर एस राहुल, प्रकाश मिश्रा, रविकेश मिश्रा, वीरेन्द्र साह, जितेंद्र ठाकुर, उपेन्द्र पटेल, चुलबुल पाण्डेय, सुधीश कुमार, नमन मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय भानू, रेहान, आदित्य पाण्डे इत्यादि मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST