तय समय पर जमा करा लें स्मार्ट मीटर का बिजली बिल, कभी भी कट सकता है आपका इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन


BIHAR:
तय समय पर बिजली बिल जमा नहीं करने पर उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन अब कट सकता है. वहीं बिजली कंपनी के द्वारा दी जाने वाली छूट से भी ऐसे उपभोक्ता वंचित रह जाएंगे. पटना में आज स्मार्ट प्री-पेड मीटर वाले बकायेदारों का बिजली कनेक्शन भी काटा जाएगा.

पटना के डाकबंगला विद्युत आपूर्ति डिविजन में सोमवार को स्मार्ट मीटर वाले 1900 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. इसकी जद में वैसे उपभोक्ता आएंगे जो अपने मीटर को दो महीने से रिचार्ज नहीं कराए हैं और उनके उपर अधिक बकाया हो चुका है. सोमवार को सुबह दस बजे तक जिन्होंने रिचार्ज करके बकाया राशि जमा करा दिया होगा उनका कनेक्शन नहीं काटा जाएगा.

उपभोक्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार, पटना विद्युत आपूर्ति प्रतिष्ठान अभी उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन पर संपर्क कर बिल जमा कराने का आग्रह कर रहा है. प्रतिष्ठान के द्वारा 3.5 लाख उपभोक्ताओं को ऑन द स्पॉट रिडिंग के साथ बिजली बिल जारी कर चुका है. वहीं अभी तक 73 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली भी कर चुका है. सितंबर में 150 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य भी तय किया गया है.


बता दें कि अभी राजस्व में वृद्धि के लिए अभियंताओं के उपर भी दबाव है. वहीं हाल में ही बिजली बिल जेनरेट करने वाली सर्वर में खराबी आने के कारण स्मार्ट मीटर का कनेक्शन काटने पर रोक लगा दिया गया था. अब व्यवस्था पटरी पर लौटने के बाद बिजली कंपनी उन उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट रही है जिनका बकाया है और रिमाइंडर के बाद भी बिल जमा नहीं करा रहे हैं.

गौरतलब है कि बिजली कंपनी बड़े स्तर पर डिस्कनेक्शन कर रहा है. इसे अभियान के तौर पर चलाया जा रहा है. बीते सात सितंबर से इस अभियान को चलाया जा रहा है. शनिवार को गर्दनीबाद में 2273 स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई. जिसमें 1670 उपभोक्ताओं ने मीटर को रिचार्ज करा लिया.

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST