बेगुसराय पुलिस ने किया AK-47 बरामद, भाजपा विधायक के भाई का है हथियार

बेगूसराय। (हरेराम दास) बेगूसराय पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए एके-47 रायफल बरामद किया था इस मामले को लेकर एसपी आकाश कुमार ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया । एसपी ने बताया कि 19 सितंबर की रात कपस्या में नगर थाना पुलिस ने मंजेश कुमार के घर में छापेमारी कर एक एके-47 राइफल दो मैगजीन 188 जिंदा कारतूस बरामद किया था और मौके से मंजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया था। जांच और पूछताछ में मंजेश कुमार ने बताया कि वह भू माफिया नंदन चौधरी का चालक है और नंदन चौधरी ने ही उसे 1 साल पहले एके-47 राइफल रखने के लिए दिया था यह हथियार उसी का है फिलहाल पुलिस नंदन चौधरी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। 

एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि नंदन चौधरी बेगूसराय नगर निगम के वर्तमान में मेयर उपेंद्र सिंह का भागना है। फिलहाल पुलिस नंदन की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है नंदन  के गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा कि आखिरकार एके-47 राइफल किस मकसद से और कहां से खरीद कर लाया गया था। बताया जाता है कि नंदन चौधरी भाजपा विधायक कुन्दन कुमार का फुफेरा भाई है। बेगूसराय का AK47 राइफल से पुराना नाता रहा है करीब 3 साल पहले भी मटिहानी के सीहमा में एसटीएफ और जिला पुलिस ने छापेमारी कर एके-47 राइफल बरामद किया था।



Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST