-->

मेरी ब्लॉग सूची

नक्सल समस्या पर अमित शाह आज 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे बैठक, CM नीतीश पहुंचे दिल्ली

नक्सल समस्या पर अमित शाह आज 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे बैठक, CM नीतीश पहुंचे दिल्ली


पटना. नक्सली समस्या से निपटने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को देश के दस राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाले इस महत्वपूर्ण बैठक में राज्यों के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भी शामिल होंगे.


बिहार की तरफ से बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दिल्ली में हैं. शनिवार की शाम नीतीश कुमार पटना से दिल्ली पहुंचे जहां से वो अपने निवास 6 कामराज लेन पहुंचे.


दरअसल बिहार के दस जिले ऐसे हैं जो नक्सल समस्या से प्रभावित हैं, नक्सली यहां समय-समय पर वारदातों को अंजाम देते हैं. इस बैठक में देश में नक्सल समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए बिहार समेत अन्य प्रदेशों को केंद्र से कैसी मदद चाहिए, और किन वजहों से अब तक यह समस्या खत्म नहीं हो पायी है इसे लेकर चर्चा की जाएगी और रणनीति बनाई जाएगी.

0 Response to "नक्सल समस्या पर अमित शाह आज 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से करेंगे बैठक, CM नीतीश पहुंचे दिल्ली"

एक टिप्पणी भेजें

LATEST