1.25 करोड़ की लागत से मिर्जापुर में वेणु शिल्प सामान्य सुविधा केंद्र का मंत्री ने किया उद्धघाटन


अमरदीप नारायण प्रसाद

समस्तीपुर :  रोसड़ा प्रखंड के मिर्जापुर में वेणु शिल्प सामान्य सुविधा केंद्र का उद्घाटन उद्योग मंत्री बिहार सरकार शय्यद शाहनवाज हुसैन के द्वारा किया गया।
साथ ही बैंबू क्राफ्ट यानी बांस और बेंत से खूबसूरत उत्पाद बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया।
 यहां की स्थानीय महिलाओं और कारीगरों द्वारा बांस और बेंत से निर्मित सामान अदभुत कलाकारी का प्रतीक है। इन सामानों से महिला कारीगरों को  7 हज़ार से 10 हज़ार की आमदनी हर माह हो रही हैं, लेकिन हमारा लक्ष्य है कि इनकी आमदनी 20,000 प्रति महीने तक पहुंचे। इसके लिए इन उत्पादों को बिहार के दूसरे दूसरे प्रांत और राज्य के बाहर प्रदर्शनियों और मेलों के साथ उन सभी जगहों पर होगा, जिससे इनकी बिक्री और डिमांड खूब बढ़े।
मौके पर भाजपा विधायक बीरेंद्र पासवान,जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा,पूर्व जिला अध्यक्ष रामसुमरण सिंह एवं सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST