भोजपुर एडीएम ने आरण्य देवी मंदिर के महंत मनोज बाबा को जुस पिलाकर आमरण अनशन को तोड़वाया...


कोरोना गाइडलाइन्स के अनुसार खुलेगा मंदिर,सावन में भक्त कर सकेंगे पूजा-अर्चना

तीसरे दिन आमरण अनशन का समर्थन देने कई संगठन के युवाओं ने आरण्य देवी मंदिर पहुंचकर किया सड़क जाम

विकास सिंह

आरा : बिहार सरकार के कोरोना महामारी के फैसले से नाराज आरा में आरण्य देवी मंदिर के महंत मनोज बाबा अपनी टीम के साथ मंदिर खुलवाने के लिए दो दिनों से आमरण अनशन पर बैठे थे। तीसरे दिन आमरण अनशन का समर्थन देने कई संगठन के युवाओं ने आरण्य देवी मंदिर पहुंचकर सड़क जाम और सभी दुकान को बंद करवा दिया।आमरण अनशन का समर्थन में बजरंग दल,शिवसेना,एबीवीपी के सभी युवाओं ने कहा कि प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द मां आरण्य देवी का मंदिर को खुलवाया जाए और आमरण अनशन स्थल पर आकर वार्ता कर अनशन को तोड़वाया जाए।रोड जाम की सूचना पाकर सीओ घटनास्थल पर पहुंच गए और युवाओं को समझाने बुझाने में लगे थे लेकिन युवाओं का मांग था कि जल्द से जल्द मंदिर को खुलवाया जाए।बता दें कि शासन प्रशासन के द्वारा मंदिर में ताला बंद करवा दिया गया था
जिससे नाराज होकर मंदिर के महंत आमरण अनशन पर चले गए थे जो विगत 2 दिन बाद भोजपुर एडीएम कुमार मंगलम और सीओ ने आरण्य देवी मंदिर पहुंचकर मंदिर के महंत मनोज बाबा से वार्ता कर जूस पिलाकर आमरण अनशन को तोड़वाया।
भोजपुर एडीएम ने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस को देखते हुए मंदिर को खोला जाए और मंदिर के अंदर ज्यादा भीड़-भाड़ इकट्ठा नहीं हो और श्रद्धालु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूजा अर्चना करें।आरण्य देवी मंदिर के गेट के बाहर सभी एकजुट होकर आमरण अनशन पर बैठ गए थे। मंदिर के महंत मनोज बाबा ने कहा कि कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार मंदिर खोलने का निर्देश दिया गया।सावन माह में सभी श्रद्धालु मंदिरों में पूजा अर्चना अब कोरोना गाइडलाइंस व सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से पूजा अर्चना कर सकते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST