पीएचईडी के इंजीनियर की लापरवाही एवं उदासीनता से महिला की डूबने से मौत:महावीर


अमरदीप नारायण प्रसाद

बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड में इंजीनियर की लापरवाही से सुमित्रा देवी के बूढ़ी गन्डक नदी में डूबने से हुई मौत।
उजियार पुर प्रखंड के अन्गार धाट वार्ड नंबर-04 में बूढ़ी गन्डक नदी के तटबंध किनारे बसे सैकड़ों दलित, महादलित एवं अल्पसंख्यक परिवार के घरों में बाढ़ का पानी 04-05 फीट प्रवेश कर गया था जिसे भाकपा माले के आन्दोलन के फलस्वरूप तत्कालीन अन्चलाधिकारी सन्जय कुमार महतो एवं अन्गार धाट थाना के ए एस आई बी एन सिंह ने स्थल निरिक्षण कर जहाँ पूर्ण मुआवजा देने एवं भाकपा माले प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार के माँग की अस्थायी शौचालय निर्माण कराने के लिए अनुमन्डल पदाधिकारी को सूचित किया था। अनुमन्डल पदाधिकारी एवं तत्कालीन अन्चलाधिकारीने उजियार पुर पी एच इ डी इन्जीनियर को अस्थायी शौचालय निर्माण कराने के लिए आदेश भी दिया किन्तु जे इ गनिता कुमारी की घोर लापरवाही एवं उदासीनता के कारण कल सन्ध्या करीब 1:30 बजे शौच क्रिया के दौरान सुमित्रा देवी उम्र करीब 50 बर्ष की पैर फिसले के कारण बूढ़ी गन्डक नदी में करीब 50-60 फीट गहरे पानी में गिर जाने के कारण डूबने से मौत हो गई है। 
 भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार ने कहा कि अगर समय रहते अस्थायी शौचालय निर्माण कराया गया होता तो सुमित्रा देवी की मौत नहीं होता। इस घटना की सूचना सभी पदाधिकारियों को महावीर पोद्दार ने दिया। उनके पहल पर थानाध्यक्ष अन्गार धाट प्रेम प्रकाश आर्य एवं अन्चलाधिकारी उजियार पुर अजित कुमार झा ने त्वरित सन्ज्ञान घटना पर लेते हुए एस डी आर एफ टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मॄतक के शव की खोजबीन शूरू कर दिया। 
 मौके पर भाकपा माले प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार, मुखिया पति रमेश शर्मा, पूर्व मुखिया अनसार अहमद, पन्सस धीरेन्द्र कुमार वर्मा, सरपंच पति महेश चौरसिया,समीम मन्सूरी, हरिकान्त गिरि, चन्दन कुमार सहनी, धर्मेन्द्र सहनी, सुरेश सहनी, मन्जू देवी, पिन्की देवी, नूनूवति देवी, रीता देवी सहित बङी सन्ख्या में लोग मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने

BIHAR

LATEST