
हथियारबंद बदमाशों ने जमीनी विवाद में बुजुर्ग को गोली मारकर की हत्या...
विकास सिंह
आरा: भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोआप काला गांव में रविवार की अहले सुबह जमीनी विवाद में चली गोलियां, गोली लगने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की इलाज के दरमियान मौत। गोलीबारी में जख्मी बुजुर्ग को इलाज हेतु आरा शहर के निजी क्लीनिक में लाया गया जहां बुजुर्ग का ऑपरेशन कर गोली निकाल दिया गया था लेकिन कुछ घंटों बाद बुजुर्ग की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बुजुर्ग इमादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोआप गांव निवासी जगदेव सिंह बताए जाते हैं। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की अहले सुबह जब बुजुर्ग शौच करने जा रहे थे ।
इसी दरमियान गांव के ही कुछ लोग ने बुजुर्ग को घेर कर गोली मार दी जिसमें बुजुर्ग गोली लगने से जख्मी हो गए जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा शहर के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दरमियान उन्होंने दम तोड़ दिया। गांव के ही रहने वाले रामनाथ सिंह,विश्वनाथ सिंह और उनके समर्थक ने एक बिगहा जमीन के लिए बुजुर्ग पर गोलियां बरसाई है।मृतक बुजुर्ग का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में करवया गया है।पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है।
0 Response to "हथियारबंद बदमाशों ने जमीनी विवाद में बुजुर्ग को गोली मारकर की हत्या..."
एक टिप्पणी भेजें