-->

मेरी ब्लॉग सूची

समस्तीपुर में बड़ी नाव हादसा बाढ़ के पानी मे नाव पलटने से दर्जनों लापता....

समस्तीपुर में बड़ी नाव हादसा बाढ़ के पानी मे नाव पलटने से दर्जनों लापता....


अमरदीप नारायण प्रसाद

बिहार के समस्तीपुर जिले के चकमेहसी में बड़ी नाव हादसा
नाव पलटने से दर्जभनभर लोग लापता।
आंधी की वजह से नदी में पलटी नाव
नामापुर बांध से गांव लौट रहे थे लोग 
लापता लोगों की तलाशी अभियान जारी।
 कल्याणपुर विधानसभा के विधायक एवं बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी से बात हुई है उन्होंने जिला प्रशासन से बात किए जल्द ही एनडीआरएफ की टीम घटना स्तहल पर पहुंच जाएगी और नाव हादसे में लापता लोगो की तलाश जाड़ी करेंगे।
 
लापता होने वालों में नामपुर पैक्स अध्यक्ष गोपाल साह के दो भाई सुशील साह और अर्जुन साह,

 प्रेमलाल साह के दो पोता और 
एक राम परिवार का बेटी, 
दामाद और उसका बच्चा हैं। 
कुल सात व्यक्ति अभी लापता हैं।
समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना अध्यक्ष की पुष्टि।

0 Response to "समस्तीपुर में बड़ी नाव हादसा बाढ़ के पानी मे नाव पलटने से दर्जनों लापता...."

एक टिप्पणी भेजें

LATEST